ads

80 करोड़ पर राज ठाकरे से 9 घंटे चली पूछताछ

मुंबई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे से लंबी पूछताछ की। यह पूछताछ आईएल ऐंड एफएस के कोहिनूर सीटीएनएल में निवेश और कर्ज के मामले में हुई। राज ठाकरे को चार दिन पहले इस संबंध में समन भेजा गया था। गुरुवार सुबह वह पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे सुबह करीब 11:30 बजे से पूछताछ शुरू हुई, जो कई घंटे तक चलती रही। इस केस में लगातार दो दिन तक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष का भी बयान लिया जा चुका है। ईडी का आरोप है कि उन्मेश जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल ने कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी और उस पर बहुमंजिला इमारत बनाई। इसके लिए आईएल ऐंड एफएस ने 225 करोड़ का लोन दिया। लेकिन इसमें कर्ज के 135 करोड़ नहीं लौटाए गए। है कि इस डील में वह भी शामिल थे। पढ़ें: यह है आरोप ईडी का कहना है कि उन्मेष और कुछ और कारणों से भी हो रही है। ईडी का कहना है कि कोहिनूर सीटीएनएल दादर में कोहिनूर टॉवर्स के कंस्ट्रक्शन का काम भी कर रही है। जांच में यह बात सामने आई कि कोहिनूर मिल्स नंबर 3 को खरीदने के लिए कई साल पहले उन्मेष जोशी, राज ठाकरे और उनके एक अन्य बिजनेस सहयोगी ने मिलकर एक कन्सोर्टियम (कंपनियों का संगठन) भी गठित किया था। इसमें आईएल ऐंड एफएस ग्रुप ने भी काफी बड़ी रकम निवेश की थी। 90 करोड़ रुपये में सरेंडर किए शेयर इसके बाद साल 2008 में बड़ा नुकसान उठाते हुए कंपनी में अपने शेयर्स को महज 90 करोड़ रुपये में सरेंडर कर दिया। उसी साल राज ठाकरे ने भी अपने शेयर बेच दिए थे और कंसोर्टियम से बाहर निकल गए थे। अपना शेयर सरेंडर करने के बाद भी आईएल ऐंड एफएस ग्रुप ने कोहिनूर सीटीएनएल को अडवांस लोन दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KN2eS2
80 करोड़ पर राज ठाकरे से 9 घंटे चली पूछताछ 80 करोड़ पर राज ठाकरे से 9 घंटे चली पूछताछ Reviewed by Fast True News on August 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.