उदयपुर के सीवर में हादसा, 4 मजदूरों की मौत
उदयपुर हाल ही में यूपी के गाजियाबाद में बिना सेफ्टी किट सीवर में उतरे 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। अब राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवरेज कार्य के दौरान हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुए हादसे में मृतकों की पहचान सुपरवाइजर कान सिंह (22), कैलाश मीणा (18), जेसीबी चालक धर्मचंद मीणा और ट्रैक्टर चालक प्रहलात मीणा के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मनवाखेड़ा स्कूल के पास स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सीवरेज का काम चल रहा है और दो श्रमिक कार्य के लिए सीवरेज लाइन में उतरे थे और अचानक दोनों मजदूर मिट्टी धंस जाने से अंदर फंस गए। इस दौरान कोई हलचल नहीं होने पर दो अन्य मजदूर उनके बचाव में सीवरेज लाइन में उतरे, लेकिन वे भी अंदर फंस गए। पढ़ें- पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी वजह प्रशासन और आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग के दल ने राहत और बचाव कार्य के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई ने चारों मजदूरों की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया के मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि दम घुटने के कारण होने वाली मौतों की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता। बचाव दलों को उनके शरीर पर हेल्मेट, बूट या मुखौटा जैसे कोई सुरक्षा साधन नहीं मिले।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32aHOrR
उदयपुर के सीवर में हादसा, 4 मजदूरों की मौत
Reviewed by Fast True News
on
August 28, 2019
Rating:

No comments: