आर्टिकल 370: केंद्र का सुरक्षा को लेकर निर्देश
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से संबंधित के हटाने सबंधी फैसले के बाद केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सुरक्षा बलों को अधिकतम सतर्कता पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही देश भर में पढ़नेवाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 8 हजार जवानों को भी तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही घाटी में हलचल और बढ़ गई है। यूपी, ओडिशा, असम समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से 8 हजार अतिरिक्त अर्धसैन्य बलों को घाटी भेजा रहा है। यूपी, ओडिशा, असम समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से इन अर्धसैन्य बलों को एयरलिफ्ट करके सी-17 विमान से कश्मीर भेजा जा रहा है। पढ़ें: पिछले हफ्ते हुई थी 10 हजार और 28 हजार जवानों की तैनाती बता दें कि कश्मीर में हलचल पिछले हफ्ते ही तेज हो गई थी जब केंद्र ने 10 हजार अतिरिक्त जवानों का तैनाती का आदेश दिया था। तभी से अनुमान लगाए जा रहे थे कि किसी भी वक्त कश्मीर पर बड़ा फैसला आ सकता है। इसके बाद अमरनाथ यात्रा रद्द की गई और 1 अगस्त को 28 हजार और अतिरिक्त जवानों को घाटी भेजा गया। शनिवार को पर्यटकों को घाटी से निकलने के लिए 72 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया था। तभी यह साफ हो गया था कि सोमवार यानी 5 अगस्त को कश्मीर पर बड़ा फैसला आ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में भी हाई अलर्ट जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण फैसले के बाद दिल्ली और एनसीआर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मेट्रो में हाई अलर्ट है। दूसरी तरफ नोएडा में भी सोशल मीडिया का संभलकर इस्तेमाल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली मेट्रो के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए डीएमआरसी ने बताया कि ऐसा स्वतंत्रता दिवस और कश्मीर के हालिया घटनाक्रम की वजह से किया जा रहा है। पढ़ें: DMRC का ऐलान, कुछ स्टेशनों पर होगी अतिरिक्त चेकिंग डीएमआरसी ने बताया कि कुछ स्टेशन पर अतिरिक्त चेकिंग की जाएगी। अतिरिक्त सीआईएसएफ जवान, काउंटर टेरर रिऐक्शन टीम आदि की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो और आपतकालीन स्थिति से जल्दी से निपटा जा सके। बता दें कि मेट्रो के करीब 220 स्टेशनों से करीब 28 लाख यात्री रोजाना सफर करते है। इसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव के स्टेशन शामिल हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YnefG4
आर्टिकल 370: केंद्र का सुरक्षा को लेकर निर्देश
Reviewed by Fast True News
on
August 05, 2019
Rating:

No comments: