आर्टिकल 370: कश्मीर जाने की तैयारी में राहुल
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में हटने के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए समेत कई विपक्षी नेता शनिवार को श्रीनगर का दौरा करने की तैयारी में हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के प्रशासन ने उनसे दौरे को टालने की अपील की है। साफ है कि ऐसी स्थिति में प्रशासन और विपक्षी नेताओं के बीच रस्साकशी देखने को मिल सकती है। इस बीच विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधि दल में शामिल माजिद मेमन ने कहा कि हम सरकार का विरोध करने नहीं जा रहे हैं। हम सरकार के सहयोग के लिए ही जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने विपक्षी नेताओं से प्रदेश नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'राजनीतिक नेताओं से अपील है कि वे श्रीनगर के दौरे पर न आएं क्योंकि इससे अन्य लोगों को असुविधा होगी। इसके अलावा वे ऐसा करके कई जगहों पर लागू निषेधाज्ञा का भी उल्लंघन करेंगे।' माजिद मेमन ने कहा, 'हम श्रीगर दौरे पर सरकार का विरोध करने नहीं जा रहे हैं। हम सरकार के सहयोग के लिए ही जा रहे हैं ताकि वहां जाकर हालात का जायजा ले सकें और सरकार को कुछ सुधार के लिए सुझाव भी दे सकें।' बता दें कि राहुल गांधी के अलावा डीएमके, आरजेडी और लेफ्ट के कई नेताओं ने शनिवार को श्रीनगर जाने की बात कही है। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद से विपक्ष घाटी के हालात को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करता रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए राज्यपाल ने उन्हें कश्मीर आकर हालात देखने का न्योता दिया था। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के साथ डीएमके, आरजेडी और लेफ्ट पार्टी के नेता जाएंगे। इनमें गुलाम नबी आजाद, डी राजा, मनोज झा और सीताराम येचुरी शामिल होंगे। राज्यपाल ने दिया था निमंत्रण राहुल गांधी ने पिछले दिनों ट्वीट किया था कि कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। प्रधानमंत्री को शांति और निष्पक्षता के साथ मामले को देखना चाहिए। इस पर सत्यपाल मलिक ने कहा था, 'मैं राहुल गांधी जी को कश्मीर आने का निमंत्रण देता हूं। मैं उनके लिए एयरक्राफ्ट का भी इंतजाम करूंगा ताकि वह यहां आकर जमीनी हकीकत देख सकें।' यह भी पढ़ें: इसके बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके आमंत्रण को स्वीकार किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'प्रिय मलिक जी, मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के आपके न्योते को स्वीकार करता हूं। हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है बस वहां के नेताओं और जवानों से मिलने दिया जाए।' यह भी पढ़ें: जम्मू से ही दिल्ली लौटाए गए थे गुलाम नबी आजाद बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले से पहले से ही जम्मू-कश्मीर के कई नेता नजरबंद हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। पिछले दिनों जब विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें जम्मू एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और दिल्ली वापस भेज दिया गया। इसके बाद अब विपक्ष के नेता जाएंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33Szv5L
आर्टिकल 370: कश्मीर जाने की तैयारी में राहुल
Reviewed by Fast True News
on
August 23, 2019
Rating:

No comments: