ads

केरल में बारिश, भूस्खलन से अब तक 23 की मौत

तिरुवनंतपुरम केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से पिछले दो दिनों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य भर में अब तक 22,000 से अधिक लोगों को 315 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में 260 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिले के मेप्पादी में बड़ा भूस्खलन होने से वहां 2000 लोग फंस गए हैं। इनमें से 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। बारिश के चलते कोच्चि एयरपोर्ट को भी रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोझिकोड में दो लोगों के शव शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। इसके अलावा एर्नाकुलम में लोगों के घरों में पानी घुस गया है जबकि कोझिकोड पानी से लबालब भरा हुआ है। बारिश के चलते केरल में सभी स्कूल बंद शुक्रवार को बंद कर दिए हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केडीएसएमए) के अनुसार, बारिश के चलते बाढ़ में फंसे 22,165 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया और 315 राहत कैंपों में विस्थापित किया गया है। राज्य सरकार ने 13 एनडीआरएफ टीमों की मदद मांगी है जिनमें से 3 वायनाड, मलप्पुरम और इडुकी पहुंच चुकी हैं। वायानाड के मेप्पादी इलाके के मंदिर, मस्जिद और एस्टेट कार्यकर्ताओं के क्वार्टर ढह गए हैं। इस क्षेत्र से मलबे से चार शव निकाले गए हैं। मेप्पादी में करीब 500 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। प्रभावित लोगों की चिकित्सा का ध्यान रख रहे राज्य सरकार के एक चिकित्सीय पेशेवर ने मीडिया को बताया कि, भले ही किसी को कोई गंभीर बीमारी न हो, लेकिन ये सभी मानसिक सदमे की स्थिति में हैं। राज्य शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ ने कहा, ‘हमने सभी लोगों को आश्वासन दिया है, कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, राज्य सरकार उनकी जरूरतों का ध्यान रखेगी।’ रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। इसके अलावा कोच्चि एयरपोर्ट में रविवार दोपहर तीन बजे तक विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। 12 बांधों- मनियार, मंलकारा, मंगलम, कल्लार, पंबला, एरात्तयार, लोअर पेरियार, कांजिरामपुझा और अन्य के दरवाजे भी खोल दिए गए हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YT30or
केरल में बारिश, भूस्खलन से अब तक 23 की मौत केरल में बारिश, भूस्खलन से अब तक 23 की मौत Reviewed by Fast True News on August 09, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.