सिर्फ 1 रुपये में सैनिटरी नैपकिन्स बांटेगी सरकार
सुष्मी डे, नई दिल्ली महिलाओं के लिए स्वच्छता का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्रों में महज 1 रुपये में ही सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराने का फैसला लिया है। अब तक इन केंद्रों में एक पैड की कीमत 2.50 रुपये थी। देश भर में 5,500 स्टोर्स में सुविधा ब्रैंड के तहत सब्सिडी में बांटे जाएंगे। मासिक चक्र के दौरान ग्रामीण महिलाओं को अकसर कपड़ों के टुकड़ें या अन्य चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में उन महिलाओं के लिए स्वच्छता के लिहाज से यह बेहद अहम है। इसके अलावा सैनिटरी की महंगाई भी एक वजह रही है, जिसके चलते ग्रामीण महिलाएं इनके इस्तेमाल से हिचकती रही हैं। एक समस्या नैपकिन्स को लेकर जागरूकता की भी है। कपड़े एवं अन्य गैर-हाइजिनिक चीजों के इस्तेमाल से महिलाओं को न सिर्फ बीमारियों का सामना करना पड़ता है बल्कि स्कूल ड्रॉपआउट में भी इजाफा होता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NB2ENe
सिर्फ 1 रुपये में सैनिटरी नैपकिन्स बांटेगी सरकार
Reviewed by Fast True News
on
August 28, 2019
Rating:

No comments: