ads

अमरनाथ यात्रा के दौरान वाहनों पर बैन को लेकर विवाद

नई दिल्‍ली/जम्‍मू केंद्र सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन के उस फैसले का समर्थन किया है, जिसके तहत अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर काजीगुंड और नशरी के बीच 46 दिन के लिए निजी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। लगभग 97 किलोमीटर लंबा यह मार्ग जम्‍मू को श्रीनगर से जोड़ता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि ऐसा स्‍थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों के हित में किया जा रहा है। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा सोमवार से शुरू हो गई। सोमवार को लगभग 8 हजार लोगों ने किए। इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर ट्रैफिक पुलिस ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि यात्रा के दौरान हाइवे के इस हिस्‍से पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक केवल वही वाहन चल सकेंगे जो तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हों। पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने उठाया मुद्दा इस मुद्दे को राज्‍य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने यह कहते हुए उठाया था। उन्होंने कहा, 'यह विश्‍वास बहाल करने वाला कदम नहीं, बल्कि अलग-थलग करने वाला कदम है।' आजाद का तर्क था कि इस प्रतिबंध से उन लाखों स्‍थानीय लोगों पर असर पड़ेगा जो लाखों अमरनाथ यात्रियों को लाते और ले जाते थे। इस तर्क को दरकिनार करते हुए अमित शाह ने कहा, 'पूर्व में इस तरह की बंदिश 12 वर्षों तक रही है। बाद में पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद ने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद इस प्रतिबंध को हटा लिया था। अब सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए फिर से ये प्रतिबंध लगाया गया है। इस फैसले से पीछे नहीं हटा जाएगा।' शाह ने कहा कि यह फैसला तीर्थयात्रियों और स्‍थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्‍योंकि यह उन्‍हीं की सुरक्षा के लिए हैं। अंग्रेजी में यह खबर पढ़ने के लिए करें


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XdYsEl
अमरनाथ यात्रा के दौरान वाहनों पर बैन को लेकर विवाद अमरनाथ यात्रा के दौरान वाहनों पर बैन को लेकर विवाद Reviewed by Fast True News on July 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.