बीजेपी कर रही लोकतंत्र का चीरहरण: कांग्रेस
नई दिल्ली कर्नाटक में अपने गठबंधन के 14 विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में आपात बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाते हुए सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। बीजेपी पर का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद अपनी सभा में विपक्ष के विधायकों को तोड़ने की बात करते हों तो संविधान की रक्षा कौन करेगा। वह लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभा का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने टीएमसी के कई विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने का दावा किया था। हॉर्स ट्रेडिंग पॉलिटिक्स का नया सिंबल MODI: कांग्रेस रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी देश में हॉर्स ट्रेडिंग पॉलिटिक्स के नए सिंबल के तौर पर उभरे हैं। प्रधानमंत्री के सरनेम पर एक्रोनिम गढ़ते हुए उन्होंने कहा कि MODI का मतलब है 'मिसचिवसली ऑर्केस्ट्रेटेड डिफेक्शन इन इंडिया' यानी 'भारत में शरारतपूर्ण विघटन'। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग मंडी लगाकर कर रहे हैं। 'धनबल और सत्ताबल से सरकारों के खिलाफ BJP रच रही साजिश' सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक सरकारों को धनबल और सत्ताबल का दबाव डालकर गिराने की साजिशें रच रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक ही नहीं, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे तमाम राज्यों में विधायकों को खरीदने की कोशिश कर चुकी है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए उस पर लोकतंत्र को बाजार बनाकर रुपये, सत्ताबल के जरिए लोकतांत्रिक सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा, 'दुर्भाग्य से कर्नाटक की चुनी हुई सरकार बीजेपी को हजम नहीं हो पा रही है और जिस दिन से बीजेपी को शिकस्त मिली है, उसी दिन से विधायकों को पैसे का प्रलोभन, सत्ताबल का दबाव बनाकर वह साजिश कर रही है।' 'लोकतंत्र का चीरहरण कर रही बीजेपी' सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बंगाल में चुनी हुई सरकार को गिराने की बीजेपी ने कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पीएम खुद बंगाल के बारे में कह चुके हैं कि 30 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगर संविधान के प्रहरी ही लोकतंत्र का चीरहरण होगा तो संविधान की रक्षा कौन करेगा। मोदी को संविधान की शपथ याद दिलानी चाहिए। जिस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर रहे हैं वह दिनदहाड़े प्रजातंत्र की हत्या है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XsFSgx
बीजेपी कर रही लोकतंत्र का चीरहरण: कांग्रेस
Reviewed by Fast True News
on
July 06, 2019
Rating:

No comments: