करगिल का सिपाही, पंजाब पुलिस का एएसआई
चंडीगढ़ भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले से सम्मानित को की ने असिस्टेंट सब-इन्स्पेक्टर की रैंक से नवाजा है। बता दें कि आर्मी से रिटायर होने के बाद सतपाल सिंह सन 2010 से में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। सतपाल सिंह को एएसआई बनाने के लिए नियमों में कुछ ढील भी दी गई है। करगिल विजय दिवस पर सीएम अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह को प्रमोट करने का ऐलान किया था। सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह को खुद एएसआई की रैंक देकर सम्मानित किया। इससे पहले जैसे ही कैप्टन अमरिंदर को पता चला था कि संगरूर निवासी सतपाल सिंह ट्रैफिक पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं, उन्होंने तुरंत सतपाल सिंह को दोहरी पदोन्नति देने का आदेश दिया था। नियमों में ढील देकर दी गई पदोन्नति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछली अकाली-बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि सतपाल सिंह की योग्यता की अनदेखी की गई थी। सतपाल सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पंजाब पुलिस में भर्ती हो गए थे। अब स्पेशल केस के तौर पर उन्हें एएसआई पद दिया गया है। पंजाब पुलिस की नियमावली के नियम 12.3 में ढील देते हुए ऐसा किया गया है। नियमों में ढील पुलिस महानिदेशक ने दी, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें अधिकृत किया था। करगिल में आपरेशन विजय के दौरान सतपाल सिंह द्रास सेक्टर में तैनात थे और उस टीम के सदस्य थे, जिसने टाइगर हिल पर कब्जा करने में सेना की मदद की थी। सतपाल ने पाकिस्तान की नॉदर्न लाइट इनफैंट्री के कैप्टन शेर खान और तीन अन्य को मार गिराया था। भारतीय ब्रिगेड कमांडर की सिफारिश के बाद शेर खान को पाकिस्तान के सर्वोच्च वीरता सम्मान निशान-ए-हैदर से नवाजा गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32XHluv
करगिल का सिपाही, पंजाब पुलिस का एएसआई
Reviewed by Fast True News
on
July 29, 2019
Rating:

No comments: