ads

मंगलौर: इस वजह से रनवे पर फिसला था विमान!

मंगलौर मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर एक्सप्रेस उड़ान के टैक्सी-वे से फिसलने की वजह संभवत: गीली हवाईपट्टी और तेज गति थी। हवाईअड्डे के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हवाईअड्डा और एयर लाइन ने अलग-अलग बयान में कहा कि रविवार शाम की इस दुर्घटना में दुबई-मंगलौर उड़ान में सवार 183 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना ने इसी हवाईअड्डे पर 22 मई 2010 की दुर्घटना की याद ताजा कर दी जब दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान इस टेबल टॉप रनवे से आगे निकल गई थी और एक खाई में जा गिरी। इसमें सवार 160 में से 152 यात्रियों और चालक दल के सभी छह सदस्यों की मौत हो गई थी। भारी बारिश के बाद मौसम संबंधी परेशानियों की वजह से रविवार को जमीन से करीब 1000 फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगाने को मजबूर था और दूसरे प्रयास में वह सुरक्षित उतरा। ब्रेक लगाने पर कीचड़ में फंसा टैक्सी-वे में फिसलने के बाद विमान थोड़ा और आगे बढ़ गया और जब पायलट ने ब्रेक लगाए तो वह कीचड़ में फंस गया। विमान में सवार सभी 183 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों को सीढ़ी के जरिए विमान से उतारा गया। मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) के निदेशक वीवी राव ने कहा कि हो सकता है कि विमान तेज गति की वजह से टैक्सी-वे से फिसल गया हो जबकि सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। उड़ान संख्या आईएनएक्स 384 दुबई से स्थानीय समयानुसार 12.39 बजे रवाना हुआ था और यहां हवाईअड्डे पर 5.35 बजे उतरा था। 'रुकने से पहले हिल रहा था विमान' सूत्रों ने कहा कि विमान हवाईपट्टी से आगे नहीं गया और यह दुर्घटना तब हुई जब विमान रनवे से टैक्सी-वे में दाखिल हुआ। उन्होंने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने पाया कि विमान जब फिसला तो वह ज्यादा गति से जा रहा था। कुछ यात्रियों ने कहा कि रुकने से पहले विमान तेजी से हिल रहा था। दक्षिण कन्‍नड़ जिले के प्रभारी मंत्री यूटी खादर ने नागर विमानन महानिदेशालय से इस घटना की विस्तृत जांच करने को कहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3052aSC
मंगलौर: इस वजह से रनवे पर फिसला था विमान! मंगलौर: इस वजह से रनवे पर फिसला था विमान! Reviewed by Fast True News on July 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.