ads

घर में कैसे वक्त बिताते हैं आप, केंद्र कराएगा सर्वे

इशा जैन, लखनऊ केंद्र सरकार के ने बीते जनवरी में हाउस होल्ड टाइम यूज सर्वे (टीयूएस) करवाना शुरू किया है। इसमें यह देखा जा रहा है कि घरों पर रहने वाली महिलाएं और पुरुष अपना समय कैसे बिताते हैं। महिलाएं बच्चों की पढ़ाई से लेकर खाना बनाने और मोबाइल में कितना समय देती हैं। ये सब ऐक्टिविटी सर्वे का हिस्सा रहेगा। सांख्यिकी सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाउस होल्ड टाइम यूज सर्वे का डेटा दिसंबर तक आएगा। इससे पता चलेगा कि लोगों का 24 घंटे में कितना समय यूज और अनयूज हुआ। 1998-99 में पहली बार पायलट टीयूएस छह राज्यों- हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजराता, ओडिशा, केरल और मेघालय में शुरू किया गया था। अब पूरे देश में इस तरह के आंकड़ों का अध्ययन हो रहा है। 'गोल तय करने के लिए करनी होगी मेहनत' लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग की ओर से शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय सेमिनार में '' विषय पर प्रवीण श्रीवास्तव और एलयू वीसी प्रो. एसपी सिंह सहित कई दिगग्जों ने शिरकत की और इस पर अपनी राय रखी। एसपी सिंह ने कहा कि सांख्यिकी में अगर कोई गोल तय किया है तो उसे पाने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। वैसे कई बार प्रोग्राम शुरू होता है, लेकिन सफल नहीं होता। मेरा सुझाव है कि उच्च शिक्षा के साथ एलयू के विकास के लिए इंडीकेटर्स तय होने चाहिए, जिससे इसमें सुधार हो। कितने वादे पूरे हुए, निकालने होंगे इंडेक्स प्रो.पदम सिंह ने कहा कि सरकार के घोषणा पत्र में कई वादे होते हैं, लेकिन कितने पूरे होते हैं, इसका इंडेक्स भी बनाना चाहिए, जिससे पता चले कि अच्छे दिन आ गए। कार्यक्रम में सामाजिक सांख्यिकी प्रभाग के अतिरिक्त महानिदेशक शैलजा शर्मा, प्रो.राजकुमार सिंह, सांख्यिकी विभाग की हेड प्रो.शीला मिश्रा ने भी इस अहम मुद्दे पर अपने सुझाव दिए। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां करें


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2jOd53j
घर में कैसे वक्त बिताते हैं आप, केंद्र कराएगा सर्वे घर में कैसे वक्त बिताते हैं आप, केंद्र कराएगा सर्वे Reviewed by Fast True News on July 13, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.