मुंबई: सड़क, लोकल,प्लेन... कहां क्या है हाल
मुंबई पिछले पांच दिन से हो रही लगातार बारिश ने मुंबई को बांधकर रख दिया है। मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, विजिबिलिटी कम होने से हवाई सेवा भी प्रभावित है और मुंबई के एयर ट्रैफिक को आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा है। बारिश के कारण आज स्कूल और दफ्तर बंद हैं। महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया। इस बीच मुंबईवालों के लिए बुरी खबर यह है कि मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आइए आपको बताते हैं मुंबई में कहां क्या है हाल... लोकल ट्रेनों का हाल भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द होने से ठाणे रेलवे स्टेशन पर कई लोग फंसे रहे। ऐसे में इन लोगों के लिए रेलवे प्रटेक्शन फोर्स ने चाय-नाश्ते का इंतजाम किया। रास्ते में फंसीं 8 ट्रेनों के यात्रियों को भी पानी उपलब्ध कराया गया। बारिश को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बांद्रा, वाशी से पनवेल, ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे-वाशी पनवेल के बीच, चौथे कॉरिडोर से खारकोपर और मेन लाइन पर ठाणे से कसारा, करजत और खोपोली के बीच चलेंगी। यह भी पढ़ें: कई ट्रेनें थमींसेंट्रल लाइन पर सीएसटी से ठाणे के बीच, वेस्टर्न लाइन पर बोरिवली से वसई के बीच और हार्बर लाइन पर सीएसटी से वाशी रोड के बीच ट्रेनें बंद। पालघर, नालासोपारा, शीव और दूसरे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पानी से लबालब भर गए। वेस्टर्न रेलवे में भारी बारिश से नालासोपार, विरारा और पालघर में जलभराव के कारण ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को रोक दिया गया है। चर्चगेट से वसई रोड के बीच ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं। एयर ट्रैफिकः 54 फ्लाइट्स डायवर्ट मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि बारिश के कारण 54 फ्लाइट्स को मुंबई के आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है। मंगलवार सुबह कोयंबटूर से मुंबई के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E 5321 को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। कहां-कहां सबसे ज्यादा जामहिंदमाता, नेताजी पालकर चौक, अंधेरी, एसवी रोड अंधेरी सबवे और साकीनाका में भरे पानी को बीएमसी ने पंप से निकाला। वहीं, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है। बारिश के बीच यहां गाड़ियां जाम में फंसी हैं। कुर्ला के क्रांतिनगर इलाके में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किंग्स सर्कल और कुर्ला में भारी जलभराव है। स्कूल बंद, जारी रहेगी भारी बारिश मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने मुंबई सिटी, मुंबई उपनगर और ठाणे में 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बताया है कि बीएसई आज खुला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र के तट के ऊपर बादल दिखाई दे रहे हैं। इनका असर दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों में होने की संभावना है। मुबंई में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। मुंबई सिटी में 200 मिमी और उपनगरों में और भी ज्यादा भारी बारिश पिछले 24 घंटे में देखने को मिली है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2J1dhGe
मुंबई: सड़क, लोकल,प्लेन... कहां क्या है हाल
Reviewed by Fast True News
on
July 01, 2019
Rating:

No comments: