विमानों के फिसलने की घटनाएं:अडवाइजरी जारी
नई दिल्ली पिछले पांच दिनों में से फ्लाइट के फिसलने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एविएशन (डीजीसीए) ने उन एयरलाइंस का ऑडिट करने का फैसला किया है। इसके अलावा ने सभी एयरलाइंस को भी जारी की है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया, 'हम कुछ एयरलाइंस के ऑपरेशन का ऑडिट करने जा रहे हैं। सभी एयरलाइंस के लिए डीजीसीए की तरफ से अडवाइजरी जारी कर दी गई है।' रनवे से फिसलने के सबसे ज्यादा मामले स्पाइसजेट के साथ हुए हैं। इसके अलावा एयर इंडिया के विमान के साथ भी ऐसा वाक्या हुआ था। मंगलवार को स्पाइसजेट की पुणे-कोलकाता फ्लाइट के साथ भी इस तरह का मामला सामने आया था। इसके बाद रनवे पर लगी चार लाइट क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्पाइसजेट ने कहा, 'पायलट ने एयरक्राफ्ट को सेंटर लाइन में रखने के लिए सही ऐक्शन लिया। चार रनवे लाइट इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सभी पैसेंजर्स और क्रू इसमें सुरक्षित हैं।' वहीं सोमवार को स्पाइसजेट का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर ओवरशॉट हो गया और अटक गया। एयर इंडिया की स्पेशल टीम विमान को वहां से हटाया, जिसके बाद आपॅरेशन फिर से चालू किया जा सका।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2RQ70QM
विमानों के फिसलने की घटनाएं:अडवाइजरी जारी
Reviewed by Fast True News
on
July 02, 2019
Rating:

No comments: