ads

मुंबई: एक फ्लाइट रनवे से उतरी, दूसरी डायवर्ट

मुंबई देश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में भारी बारिश के बाद हर तरफ पानी-पानी नजर आ रहा है और हालात बेहद खराब हो चुके हैं। सड़कों से लेकर बाजारों, रनवे और रेलवे ट्रैक पर हो चुके जलभराव के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार देर रात जयपुर से मुंबई आ रही मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे से उतर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। जयपुर से मुंबई आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी 6237 फ्लाइट रनवे से उतर गई। बारिश के चलते रनवे पर फ्लाइट लैंड करते वक्त यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोटें नहीं आई हैं। फौरन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद इंडिगो फ्लाइट 6ई 5321 को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है। यह फ्लाइट कोयंबटूर से मुंबई आ रही थी। भारी बारिश के चलते यह सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है। बता दें, बारिश के चलते रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेकॉर्ड बारिश होने के कारण रेलवे प्रणाली चरमरा गई लेकिन रेलवे के कर्मचारी दिनभर संकट टालने में जुटे रहे। पश्चिम रेलवे पर महाप्रबंधक ए.के.गुप्ता समेत सभी अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। मध्य रेलवे पर भी मंडल रेल प्रबंधक एस.के.जैन समेत सभी आला अधिकारी जलजमाव वाले स्थानों पर जाकर स्थिति संभालते रहे। रेलमंत्री पीयूष गोयल मुंबई की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। स्टेशनों पर लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और होमगार्ड के अतिरिक्त कर्मचारी सोमवार को दिनभर जुटे रहे। रेलवे की ओर से करीब आठ ट्रेनों को कैंसल किया गया है। बारिश में पालघर के आसपास पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने की घटना हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त प्रयास शुरू कर दिए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NmQ7yi
मुंबई: एक फ्लाइट रनवे से उतरी, दूसरी डायवर्ट मुंबई: एक फ्लाइट रनवे से उतरी, दूसरी डायवर्ट Reviewed by Fast True News on July 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.