अमर सिंह ने कालिदास से की अखिलेश की तुलना
प्रयागराज पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ प्रयागराज पहुंचे राज्यसभा सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। सीएम योगी को कर्मठ और जुझारू मुख्यमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि वह झुकने और रुकने वाले नहीं है। वहीं अमर ने पर निशाना साधते हुए कालिदास से उनकी तुलना कर डाली। अमर सिंह ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके प्रशासन में कुछ अधिकारी गड़बड़ हो सकते हैं, लेकिन योगी जी फक्कड़ और संत व्यक्ति हैं। उन्हें सत्ता की लोलुपता और सत्ता की लालसा नहीं है। जब मैं योगी का प्रबल राजनीतिक विरोधी था, उस समय भी योगी ही क्षत्रियों का नेतृत्व करते थे।' वहीं, समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने उनकी तुलना कालिदास से कर डाली। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से कालिदास जिस पेड़ पर बैठे थे, उसी पेड़ की शाखाएं उन्होंने काट डालीं। उसी तरह से अखिलेश यादव ने भी एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अपने चाचा शिवपाल और मुझे पार्टी से बाहर कर दिया। इससे पार्टी की विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार हुई।' राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम और रेल बजट की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विदेश मंत्री के तेवरों वाला बजट है, जिसमें विदेश मंत्री ने ईरान और रूस के मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री से साफ तौर पर असहमति जता दी थी। उन्होंने कहा कि कुछ इसी अंदाज में वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। केंद्र सरकार की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। इसलिए यह बजट आम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में तीन प्रतिशत राजकोषीय घाटा और जीडीपी में 7 प्रतिशत की ग्रोथ की बात कही गई है। यह बजट पूरी तरह से संतुलित और सच्चाई के करीब है। सरकार ने बजट में अपनी कमजोरी और ताकत दोनों को स्पष्ट तौर पर दिखाया है। अमर सिंह ने कहा, 'मोदी सरकार का पांच साल का सफल कार्यकाल रहा है और मोदी में मुझे कोई कमी नजर नहीं आती है। इसी वजह से मैं बीजेपी से अधिक मोदी का समर्थक हूं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JfrAHq
अमर सिंह ने कालिदास से की अखिलेश की तुलना
Reviewed by Fast True News
on
July 05, 2019
Rating:

No comments: