'5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी', मोदी पर बरसे ओवैसी
हैदराबाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने देश को 5 ट्रिल्यन डॉलर की इकॉनमी बनाने का संकल्प दोहराया। ओवैसी ने दो टूक कहा कि जिस देश में 17 करोड़ मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की भावना पैदा की जा रही हो, उसमें यह कैसे संभव है। इस दौरान ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार (भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने) की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र से कानून बनाने की मांग की है। मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा केंद्र को कानून का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिए एक साल हो गए हैं लेकिन मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। इस दौरान मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों को आतंकवादी बताते हुए ओवैसी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का परिणाम हैं। ओवैसी ने प्रधानमंत्री से मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कार्रवाई करके अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आग्रह किया। उन्होंने इस पर हैरानी जताई कि प्रधानमंत्री को कानून बनाने से क्या चीज रोक रही है, जबकि वह लगातार मुसलमानों का भरोसा जीतने की बात करते हैं। तबरेज की हत्या के बहाने बीजेपी पर हमला वह झारखंड में तबरेज अंसारी की हालिया हत्या के विरोध में शुक्रवार देर रात यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में 50 से अधिक व्यक्तियों, जिनमें से अधिकांश मुसलमान हैं, वे मॉब लिंचिंग की घटानओं में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई से जब चुनवाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में दोबारा आई, तब से आठ लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। झारखंड सरकार को भी ओवैसी ने घेरा ओवैसी ने कहा कि झारखंड में जहां बीजेपी सत्ता में हैं, वहां पिछले साढ़े चार साल के दौरान 18 लोग मारे गए हैं। इनमें से 11 मुस्लिम हैं। सांसद ने कहा कि तबरेज अंसारी को रात भर भीड़ ने बांध कर पीटा और अगले दिन उसे पुलिस, डॉक्टरों और यहां तक कि जेल अधिकारियों द्वारा पक्षपात का सामना करना पड़ा और उचित उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गई। 'मॉब लिंचिंग करने वाले हैं आतंकवादी' उन्होंने कहा कि अंसारी को मारने वाले भारत के गद्दार, दुश्मन और आतंकवादी हैं। सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों और आतंकी संगठन आईएस में कोई अंतर नहीं है। ओवैसी ने कहा, 'मैं कहता रहा हूं कि मॉब लिंचिंग खत्म नहीं होगा क्योंकि लोगों के दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ जहर भरा जा रहा है। यह नफरत पिछले 50 वर्षों से पैदा की जाती रही है लेकिन यह पिछले पांच वर्षों के दौरान चरम पर पहुंच गई है।' 'मुस्लिम अपनी उम्मीद ना खोएं' ओवैसी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे युवा जिन्होंने बाबरी मस्जिद के सांप्रदायिक दंगों और विध्वंस को नहीं देखा है, उनके दिमाग में भी जहर भर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और न ही स्थिति से डरना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद में द्वारा मॉब लिंचिंग के मुद्दे को उठाए जाने का उल्लेख करते हुए ओवैसी ने कहा कि एक भारतीय के रूप में वह इस पर शर्म महसूस करते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XymdXW
'5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी', मोदी पर बरसे ओवैसी
Reviewed by Fast True News
on
July 06, 2019
Rating:

No comments: