मोदी की काशी में 18 फीट के लाल बहादुर शास्त्री
वाराणसी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री की एक प्रतिमा का अनावरण किया। वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे के बाहर पीएम ने शास्त्री की 18 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इससे पहले पीएम यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री के रामनगर स्थित घर पर भी गए थे। शनिवार को अनावरण के बाद काशी को समर्पित की गई करीब 70 लाख रुपये की लागत से बनी इस मूर्ति को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बाहर लगाया गया है। पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री की जिस प्रतिमा का उद्घाटन किया है, उसका डिजाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार ने बनाया है। मूर्तिकार रामसुतार वही शख्स हैं, जिन्होंने गुजरात में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का डिजाइन बनाया था। शास्त्री के घर भी गए थे नरेंद्र मोदी वाराणसी में पूर्व पीएम की प्रतिमा के अनावरण से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री और अनिल शास्त्री से मुलाकात भी की। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री के रामनगर स्थित घर भी गए थे, जहां उन्होंने शास्त्री के परिवार से मुलाकात की थी। नरेंद्र मोदी के कांग्रेस की सरकार के पीएम रहे शास्त्री के घर पहुंचने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रामनगर में शास्त्री की प्रतिमा को माल्यार्पण किया था। 2012 में मिला था इंटरनैशनल एयरपोर्ट का दर्जा 2012 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित हुए बाबतपुर एयरपोर्ट से देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की उड़ानें संचालित होती हैं। वहीं पूर्वी यूपी और बिहार के कई जिलों के यात्री भी इसी हवाई अड्डे से अपनी यात्रा करते हैं। पूर्व में एयरपोर्ट परिसर में शास्त्री की एक छोटी प्रतिमा स्थापित थी, लेकिन केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद एयरपोर्ट के बाहर शास्त्री की एक विशाल प्रतिमा लगाने का फैसला किया गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YAoGlH
मोदी की काशी में 18 फीट के लाल बहादुर शास्त्री
Reviewed by Fast True News
on
July 05, 2019
Rating:

No comments: