SP को कोस माया का ऐलान, अकेले ही लड़ेंगे
लखनऊआखिरकार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो ने अधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। मायावती ने एसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एसपी का व्यवहार देखकर लगा कि ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ने की घोषणा भी की। उन्होंने एसपी से किनारा करने को लेकर मीडिया पर चल रही खबरों को गलत बताया। इस तरह यूपी के दो बड़े सियासी दलों का गठबंधन 6 महीने में ही टूट गया। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर आधिकारिक घोषणा इसी साल जनवरी में हुई थी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'बीएसपी की ऑल इंडिया बैठक कल (रविवार) लखनऊ में ढाई घंटे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।' पढ़ें: 'एसपी का बर्ताव सोचने पर मजबूर करता है' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वैसे भी जगजाहिर है कि एसपी के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सन् 2012-17 में एसपी सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरुद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में एसपी के साथ गठबंधन धर्ममायावती को पूरी तरह से निभाया। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद एसपी का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है।' अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपीआखिर में मायावती ने ऐलान किया कि पार्टी व मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी। बता दें कि मायावती ने रविवार को बीएसपी के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन और उसके परिणाम पर बात की। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने साफ किया कि एसपी के साथ गठबंधन का फैसला जल्दबाजी में नहीं बल्कि सोच विचार कर लिया गया था लेकिन फैसले से जो परिणाम आने चाहिए थे, नहीं आए। 'गठबंधन के लिए अखिलेश पूरी तरह अपरिपक्व' इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक मायावती ने मीटिंग में कहा, 'अखिलेश यादव गठबंधन के लिए पूरी तरह अपरिपक्व हैं। चुनाव के बाद कई दिनों तक मैं इंतजार करती रही कि वह आएंगे और बात करेंगे, लेकिन वह नहीं आए। ऐसी सूरत में एसपी के साथ गठबंधन बरकरार नहीं रखा जा सकता। एसपी की तरफ से जो सहयोग चाहिए था, वह नहीं मिला। मैंने को कई बार इसके लिए आगाह भी किया पर वह समझ नहीं सके और भितरघात होता रहा। लोगों में यह फैलाया जा रहा है कि हमारे 10 सांसद एसपी के सहयोग से जीते, लेकिन हकीकत यह नहीं है। अगर यह सच्चाई है तो यादव परिवार के लोग ही क्यों चुनाव हार गए? अखिलेश क्यों डिंपल को भी जितवा नहीं सके?' 'मुलायम ने भी मुझे ताज कॉरिडोर में फंसाया' सूत्रों के अनुसार, मायावती ने मीटिंग में यह भी कहा, 'मुझे ताज कॉरिडोर केस में फंसाने वालों में न केवल बीजेपी, बल्कि का भी रोल था। इसे भूलकर मैं मुलायम के लिए वोट मांगने गई थी, लेकिन अखिलेश ने इसकी कद्र नहीं की। अखिलेश ने चुनाव के बाद मुझे तब भी फोन नहीं किया। सतीश चंद्र मिश्र ने उनसे कहा था कि वह मुझसे फोन पर बात करें। मैंने तो नतीजों के बाद अखिलेश को फोन किया और परिवार के हारने पर अफसोस जताया था।' अखिलेश पर लगाया मुसलमानों को टिकट न देने का आरोप इसके अलावा मीटिंग में मायावती ने अखिलेश पर आरोप लगााया था कि अखिलेश ने उनसे मुसलमानों को टिकट न देने के लिए कहा था। इसके अलावा मायावती ने एसपी पर आरोप लगाया था कि उनके वोट बैंक का फायदा बीएसपी को नहीं हुआ। एसपी का वोट बीजेपी में गया। इसका अंदाजा गठबंधन के पहले तक नहीं था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/31QfAU6
SP को कोस माया का ऐलान, अकेले ही लड़ेंगे
Reviewed by Fast True News
on
June 24, 2019
Rating:

No comments: