ads

SP के 'टॉर्चर' बयान पर DGP ने मांगी सफाई

आगरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कछ दिन पहले राज्य के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सुबह दफ्तर सही समय पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कासगंज के एसपी अशोक कुमार का एक विडियो सामने आया जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचना 'टॉर्चर' होता है। उनके इस बयान को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कुछ दिन पहले लिए गए विडियो में कुमार ने कहा है, '(रात के) 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे क्राइम स्पॉट पर जाने के बाद सुबह ठीक 9 बजे ऑफिस आ पाना संभव नहीं है। थोड़ी रियायत होनी चाहिए।' डीजीपी ऑफिस ने इस बयान का संज्ञान लेते हुए कुमार से सफाई मांगी है। इस बारे में कुमार ने बताया है, 'सीएम के निर्देश पर कोई सवाल नहीं किया जा सकता और हमें सरकारी नौकर होने के नाते उनका पालन करना है। ऑफिस के घंटों को लेकर मेरे बयान का मीडिया ने गलत मतलब निकाला है। मैंने अपनी सफाई डीजीपी को दे दी है।' 24 घंटे काम करते हैं पुलिसवाले वहीं, नाम न बताने की शर्त पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके लिए रियायत होनी चाहिए क्योंकि वे 24 घंटे काम करते हैं। आईपीएस रैंक के एक अफसर ने कहा है, 'पुलिस ऐक्ट 1861 के तहत एक पुलिसवाला 24 घंटे ड्यूटी पर होता है। कुछ राज्यों जैसे केरल और दिल्ली ने ड्यूटी के घंटे तय कर दिए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस बारे में कुछ नहीं किया गया है।' शिकायतें सुनने के लिए दिमाग शांत होना जरूरी अफसर का कहना है कि हर एसएसपी-एसपी रैंक का अफसर जूनियर अफसरों के साथ क्राइम स्पॉट पर होता है, चाहे जो वक्त हो। इसीलिए ऑफिस में समय पर पहुंचना मुश्किल होता है। यह याद रखना चाहिए कि एसपी रैंक के अफसर को हर दिन कई शिकायतें मिलती हैं और याचिकाओं को संयम से सुनना होता है। इसके लिए दिमाग शांत रखने के लिए आराम का न्यूनतम समय तो मिलना ही चाहिए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2WUed2V
SP के 'टॉर्चर' बयान पर DGP ने मांगी सफाई SP के 'टॉर्चर' बयान पर DGP ने मांगी सफाई Reviewed by Fast True News on June 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.