'बल्लामार' MLA के जश्न में फायरिंग, केस दर्ज
इंदौर नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बहुचर्चित मामले और एक अन्य प्रकरण में भोपाल की विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक को जमानत दे दी और वह बाहर भी आ गए। जमानत मिलने की जानकारी होते ही समर्थकों ने की थी, जिस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इंदौर के संयोगितागंज के एसएचओ ने बताया, 'वायरल विडियो की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि विधायक आकाश विजयवर्गीय के दफ्तर के बाहर जश्न के समय कुछ लोगों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की थी। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।' बता दें कि लॉकअप के तय समय तक स्थानीय जेल प्रशासन को जमानत का अदालती आदेश नहीं मिल पाने के कारण उन्हें कारागार में ही शनिवार को लगातार चौथी रात गुजारनी पड़ी। रविवार सुबह आकाश जेल से बाहर आए। रविवार को जेल से बाहर आने के बाद आकाश ने दो टूक कहा कि उन्होंने जो भी किया उसे लेकर वह बिल्कुल शर्मिंदा नहीं हैं। आकाश ने कहा कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह भगवान से यह प्रार्थना जरूर करेंगे कि वह दोबारा उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर ना दें। पढ़ें: 'जनता की सेवा करता रहूंगा' आकाश ने कहा, 'मैं जनता की सेवा करता रहूंगा जेल में समय अच्छा बीता है। ऐसी स्थिति में जबकि पुलिस के सामने ही किसी महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सकता था। इसलिए मैंने जो कुछ भी किया उसे लेकर शर्मिंदा नहीं हूं। हां, मैं भगवान से जरूर प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे 'बल्लेबाजी' करने का अवसर ना दे।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XkkwC4
'बल्लामार' MLA के जश्न में फायरिंग, केस दर्ज
Reviewed by Fast True News
on
June 30, 2019
Rating:

No comments: