ads

चमकी: ICU के बाहर छत का प्‍लास्‍टर नीचे गिरा

मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर में से पीड़ित बच्‍चों का इलाज श्री कृष्‍णा मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल (एसकेएमसीएच) में चल रहा है। रविवार को इस अस्‍पताल में आईसीयू के बाहर छत से का कुछ हिस्‍सा टूटकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। इस अस्‍पताल में अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम () के चलते अब तक 109 बच्‍चों की मौत हो चुकी है। एसकेएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया, 'यह घटना किसी वॉर्ड के भीतर की नहीं है बल्कि बरामदे की छत का प्‍लास्‍टर टूटकर नीचे गिरा है। किसी को चोट नहीं आई है। आईसीयू वॉर्ड नंबर 6 और 7 के बीच है जबकि प्‍लास्‍टर वॉर्ड नंबर 5 और 6 के बीच टूटा है।' इससे पहले शनिवार को इस अस्‍पताल के पीछे मानव कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। अस्पताल के पिछले हिस्से में बने जंगल में एक बोरे में करीब 100 नर कंकाल के अवशेष मिले थे। इन्सेफलाइटिस के चलते हुई मौतों से अस्पताल प्रशासन पहले ही सवालों के घेरे में है, दूसरी ओर बोरे में कंकाल मिलना झकझोर कर रख देने वाला है। इनका न ही दाह संस्कार किया गया और न ही इन्हें दफनाया गया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2IBfojN
चमकी: ICU के बाहर छत का प्‍लास्‍टर नीचे गिरा चमकी: ICU के बाहर छत का प्‍लास्‍टर नीचे गिरा Reviewed by Fast True News on June 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.