ads

हाई कोर्ट जज के खिलाफ CJI का PM को खत

धनंजय महापात्र, नई दिल्ली चीफ जस्टिस ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज एस.एन शुक्ला को पद से हटाने के लिए संसद में प्रस्ताव लाने की मांग की है। जस्टिस शुक्ला को पद से हटाने के लिए 18 महीने पहले प्रस्ताव लाने की सिफारिश की गई थी। इन-हाउस पैनल ने अपनी जांच में जस्टिस शुक्ला को गंभीर न्यायिक अनियमितताओं का जिम्मेदार माना था। चीफ जस्टिस ने अपने खत में पीएम मोदी को लिखा, 'आपसे आग्रह है कि इस मामले में आप आगे कार्रवाई करें।' उन्होंने अपने पत्र में संकेत दिया कि न्यायपालिका में शीर्ष स्तर पर करप्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि भ्रष्ट लोगों को निकाल बाहर किया जाए। इससे पहले चीफ जस्टिस ने शुक्ला की ओर से न्यायिक कार्यों के आवंटन की मांग को खारिज कर दिया। पैनल की रिपोर्ट के बाद शुक्ला से 22 जनवरी, 2018 को न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया था। सीजेआई ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा, 'जस्टिस शुक्ला की ओर से 23 मई, 2019 को मुझे पत्र मिला, जो इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से फॉरवर्ड किया गया था। इस पत्र में शुक्ला ने खुद को न्यायिक कार्य करने देने की अनुमति मांगी थी। जस्टिस शुक्ला पर जो आरोप पाए गए हैं, वह गंभीर प्रकृति के हैं और उन्हें न्यायिक कार्य की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसी परिस्थितियों में आप आगे की कार्रवाई के लिए फैसला लें।' बता दें कि 2017 में यूपी के एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने जस्टिस शुक्ला पर अनियमितता के आरोप लगाए थे। इस पर तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मद्रास हाई कोर्ट की तत्कालीन चीफ इंदिरा बनर्जी, सिक्किम के चीफ जस्टिस एस.के. अग्निहोत्री और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस पीके जायसवाल के नेतृत्व में पैनल का गठन किया था। इस पैनल ने शुक्ला को एक मामले में मेडिकल कॉलेजों का कथित तौर पर पक्ष लेने के लिए जिम्मेदार माना था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2J16FXo
हाई कोर्ट जज के खिलाफ CJI का PM को खत हाई कोर्ट जज के खिलाफ CJI का PM को खत Reviewed by Fast True News on June 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.