ads

अब जल्द जारी होंगे चिप लगे आधुनिक ई-पासपोर्ट

नई दिल्ली आपका नया पासपोर्ट अब जल्द ही हो सकता है जिसमें सुरक्षा के और आधुनिक फीचर्स होंगे। बतौर विदेश मंत्री अपने पहले संबोधन में एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। सातवें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री ने राज्य और व्यक्तिगत स्तर पर पासपोर्ट सुविधाओं के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले लोगों को सम्मानित किया। ई-पासपोर्ट को लेकर बातचीत जारी विदेश मंत्रालय ने ई-पासपोर्ट के बारे में कहा, 'भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से को लेकर शुरुआती चर्चा की जा रही है। हमने नए सुझावों को लागू करने के साथ पासपोर्ट जारी करने के लिए चर्चा की है ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। हमारी कोशिश है कि सभी ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए जल्द से जल्द काम हो और लोगों को आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ अडवांस्ड बुकलेट जारी किया जा सके।' हर साल विदेश मंत्रालय जारी करता है 1 करोड़ पासपोर्ट ने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष विदेश मंत्रालय 1 करोड़ पासपोर्ट अभी जारी कर रहा है। उन्होंने कहा, 'दोनों ही मंत्रालय (विदेश और कॉमर्स) पीओपीएसके के समय पर उद्घाटन के लिए काम कर रहे हैं। हम जल्द पासपोर्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को अन्य लोकेशनों पर शुरू करने की सुविधा का भी अध्ययन कर रहे हैं।' पासपोर्ट बनाने के लिए कई सुविधाएं की गई शुरू विदेश मंत्री ने कहा, 'अभी 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों में काम शुरू हो चुका है और देश में कुल 505 पासपोर्ट सेवा केंद्र अभी हैं। अब पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए आम लोगों को बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने बताया कि पिछले साल ही विदेश मंत्रालय ने एम-पासपोर्ट सेवा शुरू की है और कहीं से भी पासपोर्ट आवेदन की सुविधा भी शुरू की गई है। इन सुविधाओं के कारण तलाकशुदा दंपती के बच्चों को अब पासपोर्ट के लिए पहले की तरह मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ रहा। तत्काल पासपोर्ट आवेदकों को अब किसी गैजटेड अधिकारी से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा कराने की भी जरूरत नहीं रही।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2X0Ndiv
अब जल्द जारी होंगे चिप लगे आधुनिक ई-पासपोर्ट अब जल्द जारी होंगे चिप लगे आधुनिक ई-पासपोर्ट Reviewed by Fast True News on June 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.