ads

बीमार बच्चों से मिलने पहुंचे कन्हैया, नहीं मिली एंट्री

मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को इलाज मुहैया करा रहे श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को घुसने की इजाजत नहीं दी गई। अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों के चलते अब तक 127 बच्चों की मौत हो चुकी है। कन्हैया कुमार जाने के लिए मुजफ्फरपुर आए, लेकिन अस्पताल अधिकारियों के एक आदेश के चलते उन्हें बच्चों के आईसीयू और सामान्य वॉर्ड में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। दरअसल, एसकेएमसीएच अधीक्षक ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया था कि मीडियाकर्मियों सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को अस्पताल की शिशु इकाई में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की बेगूसराय सीट से सीपीआई के प्रत्याशी रहे कन्हैया कुमार ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। पूर्व आईपीएस ने किया दान इस बीच, अस्पताल को एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने दो ऐंबुलेंस, एक शव वाहन और अन्य चीजें दान की हैं। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने ओआरएस, बिस्कुट और ग्लूकोज के 40,000 पैकेट भी दान में दिए हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक के साथ कुणाल ने एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन को ये चीजें तथा वाहन सौंपे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2J0r12Z
बीमार बच्चों से मिलने पहुंचे कन्हैया, नहीं मिली एंट्री बीमार बच्चों से मिलने पहुंचे कन्हैया, नहीं मिली एंट्री Reviewed by Fast True News on June 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.