राहुल-सोनिया पर मोदी- बेल पर हैं, इंजॉय करें
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस के आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर कटाक्ष भी किए। एक दिन पहले 2G मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह कहते हुए सरकार पर निशाना साधा था कि अगर भ्रष्टाचार हुआ था तो आपने और राहुल गांधी को जेल में क्यों नहीं डाला? पीएम ने इसका जवाब देते हुए मंगलवार को लोकसभा में तंज कसते हुए कहा कि हमें इसलिए कोसा जा रहा है कि हमने फलाने को जेल में क्यों नहीं डाला। कहा, यह इमर्जेंसी नहीं लोकतंत्र है आपातकाल लागू करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'यह इमर्जेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल में डाल दिया जाए, यह लोकतंत्र है। यह काम न्यायपालिका का है।' पीएम ने चुटीले अंदाज में कहा कि हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो वह इंजॉय करे। इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंस पड़े। पढ़ें: 'बदले की भावना से काम नहीं करेंगे' उन्होंने आगे कहा कि हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पीएम ने आगे कहा कि देश ने हमें इतना दिया है कि गलत रास्ते पर जाने की जरूरत ही नहीं है। गौरतलब है कि सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘बड़े सेल्समैन’ हैं जो इस चुनाव में अपने उत्पाद को बेचने में सफल रहे जबकि कांग्रेस अपना उत्पाद बेचने में विफल रही। इस दौरान उन्होंने पीएम पर अशोभनीय टिप्पणी भी की थी, जिसके लिए बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने मंगलवार को कहा कि शाह बानो केस के समय कांग्रेस के एक मंत्री ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है। कांग्रेस सांसदों के हंगामा करने पर पीएम ने कहा कि मैं आपको यूट्यूब का लिंक भेज दूंगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2Nflxqm
राहुल-सोनिया पर मोदी- बेल पर हैं, इंजॉय करें
Reviewed by Fast True News
on
June 25, 2019
Rating:

No comments: