ads

टीएमसी सांसद मिमी और नुसरत जहां ने ली शपथ

नई दिल्ली बंगाली फिल्मों की स्टार और लोकसभा सांसद और ने आज सांसद के तौर पर शपथ ली। लोकसभा में पहले दिन अपने वेस्टर्न ड्रेस के कारण ट्रोल होनेवाली दोनों सांसद आज पारंपरिक परिधान में नजर आईं। नुसरत और मिमी ने बंगाली में शपथ ली और शपथ के बाद वंदे मातरम भी बोला। मिमी ने शपथ लेने के बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नई-नवेली दुल्हन की तरह संसद पहुंची नुसरत जहां पिछले सप्ताह ही ऐक्ट्रेस और बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां आज पारंपरिक सफेद रंग की बंगाली तांत की साड़ी में पहुंची। संसद में मिमी के साथ पहुंची नुसरत काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने नई दुल्हन की तरह हाथों में लाल चूड़ा पहन रखा था और सिंदूर लगा रखा था। बंगाली में शपथ लेने के बाद उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मिमी ने लिया ओम बिरला का आशीर्वाद जाधवपुर सीट से बड़ी जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंची मिमी चक्रवर्ती आज सफेद रंग के सलवार-सूट में पहुंचीं। उन्होंने बंगाली में शपथ ली और फिर वंदे मातरम कहा। शपथ लेने के बाद ने आगे की पंक्ति में बैठे सत्ता पक्ष के वरिष्ठ सांसदों का अभिवादन किया और स्पीकर ओम बिरला के पैर छुए। स्पीकर ने भी मुस्कुराकर हाथ जोड़कर मिमी का अभिवादन किया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2FIaNe7
टीएमसी सांसद मिमी और नुसरत जहां ने ली शपथ टीएमसी सांसद मिमी और नुसरत जहां ने ली शपथ Reviewed by Fast True News on June 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.