अभिभाषण में मोबाइल पर मशगूल दिखे राहुल
नई दिल्ली संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान देखने की तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राहुल पर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। राष्ट्रपति द्वारा गुरुवार को को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किए जाने के बाद संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राष्ट्रपति महोदय जब अगले पांच साल के लिए देश के विकास का रोडमैप पेश कर रहे हों तब कोई सांसद, जो खुद को गंभीर नेता कहता है और वह गंभीर न हो तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता है।’ गिरिराज ने कहा कि देश यह देख रहा है कि कौन कितना संजीदा है। वहीं, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष के रवैये से साबित हो गया है कि उनकी रुचि अभिभाषण में नहीं थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी अभी भी देशहित के विषयों पर संजीदा नहीं हैं। राहुल गांधी का विडियो बीजेपी किसान मोर्चा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने राहुल गांधी के रवैये को संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ बताया। पढ़ें: इसलिए कांग्रेस का यह हाल हुआ- किरण खेर आरके सिंह ने कहा, ‘मैं इस बारे में कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि कम से कम प्रत्येक सदस्य को राष्ट्रपति की बात गंभीर होकर सुनना चाहिए। संसदीय आचरण इस बात की अपेक्षा तो करता ही है।’ बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के गैरसंजीदा रवैये के कारण की उनकी पार्टी का चुनाव में ये हश्र हुआ है। अगर राहुल गांधी मोबाइल फोन के बजाय जनता के हित में मशगूल होते तो जनता के हाथों ऐसी करारी हार नहीं होती। पढ़ें: राष्ट्रपति ने सभी दलों से मांगा सहयोग किरण खेर ने कहा, ‘अगर आप खुद सम्मान पाना चाहते हैं तो आपको भी संस्थाओं और उनमें आसीन व्यक्तियों का सम्मान करना होगा।’ बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में केंद्र सरकार के अजेंडे को पेश करते हुए सभी दलों से तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए सहयोग मांगा है। प्रेजिडेंट ने सरकार 2.0 को गरीबों, किसानों और जवानों के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हम विकास के नए मानक हासिल करेंगे। अपने स्टैंड पर कायम हैं राहुल इस दौरान राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने की तस्वीर सामने आई है। सदन के भीतर और बाहर यह चर्चा का विषय रहा। उधर राहुल गांधी ने राफेल डील का राष्ट्रपति के अभिभाषण में जिक्र होने को लेकर कहा कि वह अब भी इस बात पर कायम हैं कि इसमें चोरी हुई है। राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं कि राफेल डील में चोरी हुई है।' (समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2Kt08rE
अभिभाषण में मोबाइल पर मशगूल दिखे राहुल
Reviewed by Fast True News
on
June 20, 2019
Rating:

No comments: