सेना नहीं, कश्मीरी कराते हैं अमरनाथ यात्रा: मलिक
श्रीनगर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गत वर्षों के दौरान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय मुस्लिमों की भूमिका की रविवार को प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि तीर्थयात्रा इस वर्ष भी सफल रहेगी। मलिक ने कहा कि सरकार वार्षिक तीर्थयात्रा के सुरक्षा पहलू देखती है, जबकि इसका आयोजन स्थानीयों के सहयोग से होता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यात्रा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम उसकी देखरेख कर रहे हैं। यद्यपि पुलिस या सेना यात्रा का संचालन नहीं करती। कई वर्षों से अमरनाथ यात्रा का आयोजन कश्मीर के लोगों, विशेष तौर पर हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा किया जा रहा है। यात्रा उनके सहयोग से होती है।' बता दें कि हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जाने वाले अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रविवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया। यह 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू होगी और 15 अगस्त को श्रावन पूर्णिमा पर्व के दिन इसका समापन होगा। यहां पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में 1,051 लोग उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए हैं और 1,183 लोग पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए हैं। श्रद्धालुओं में 1,839 पुरुष, 333 महिलाएं, 45 साधु और 17 बच्चे हैं।' उन्होंने कहा, तीर्थयात्री सुरक्षा दस्ते के साथ काफिलों में रवाना हुए। आज (रविवार को) जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दोपहर तीन बजे तक विपरीत दिशा से यातायात बंद रहेगा जिससे तीर्थयात्री बिना किसी देरी के जवाहर सुरंग पार कर लें।'ण कश्मीर हिमालय में स्थित भगवान शिव की पवित्र गुफा के लिए 46 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा सोमवार से शुरू होगी और 15 अगस्त को समाप्त होगी। शाह और कश्मीर नीति पर यह बोले मलिक यह पूछे जाने पर कि अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद क्या केंद्र की कश्मीर नीति में बदलाव दिखेगा, मलिक ने कहा कि उन्हें अभी तक कुछ वैसा नहीं दिखा है। उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक कुछ वैसा नहीं दिखा है, लेकिन अमित शाह का नेतृत्व बहुत सफल नेतृत्व है और उन्होंने जो भी कार्य हाथ में लिया है वह उसमें सफल रहे हैं।' इससे पहले राज्यपाल ने जहांगीर चौक...रामबाग फ्लाईओवर के जहांगीर चौक से अलोची बाग हिस्से का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से शहर में यातायात सुगम होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/302ai6d
सेना नहीं, कश्मीरी कराते हैं अमरनाथ यात्रा: मलिक
Reviewed by Fast True News
on
June 30, 2019
Rating:

No comments: