ads

विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

अहमदाबाद गुजरात में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने विदेश मंत्री और ओबीसी नेता जेएम ठाकोर को अपना कैंडिडेट बनाया है। जयशंकर और ठाकोर ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राज्यसभा सीट खाली की है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है। नामांकन से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गांधीनगर में सीएम विजय रुपाणी से उनके निवास पर मुलाकात भी की। इस दौरान सीएम रुपाणी ने दोनों ही बीजेपी का स्वागत भी किया। उधर, नामांकन के बाद प्रेस वार्ता में एस जयशंकर ने कहा, 'गुजरात से जुड़कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।' कई विदेश मंत्री गुजरात से पहुंचे राज्यसभा जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा पहुंचने वाले विदेश मंत्रियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री माधव सिंह सोलंकी (4 बार गुजरात के सीएम) और पी शिवशंकर भी गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। माधव सिंह सोलंकी 1988 से 2000 तक गुजरात से राज्यसभा सदस्य रहे। वहीं पी शिवशंकर विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के अलावा कानून और पेट्रोलियम मंत्री रहे। वह सिक्किम और केरल के राज्यपाल भी नियुक्त हुए। 2017 में अमित शाह ने किया प्रतिनिधित्व 2017 के हाई प्रोफाइल राज्यसभा चुनाव में अमित शाह और स्मृति इरानी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी राज्यसभा चुनाव जीता था। हालांकि पटेल की जीत को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत ने हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है। पटेल गुजरात से लगातार पांचवीं बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट राजपूत को शिकस्त दी थी। प्रणब और आडवाणी भी यहां से पहुंचे राज्यसभा गुजरात से राज्यसभा पहुंचने वाली शख्सियतों की सूची में प्रणब मुखर्जी का नाम सबसे ऊपर है। वह 1981 से 1987 तक राज्यसभा सदस्य रहे। बीजेपी के लौह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी भी गुजरात से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। 1976 में जनसंघ उम्मीदवार के रूप में आडवाणी राज्यसभा मेंबर निर्वाचित हुए। पिछले दो दशकों के दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली और स्मृति इरानी ने गुजरात से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2ZKCmuI
विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा Reviewed by Fast True News on June 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.