ads

'कट मनी' के बाद अब ममता सरकार का नया 'गेम'

कोलकाता बंगाल सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए जिलाधिकारियों को पंचायतों में होने वाली ग्राम संसद की बैठकों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह से जिलों में 'कटौती हुए धन' की वापसी के लिए जो हंगामा मचा हुआ था, उसके बीच राजनीतिक खेमों में उथल-पुथल मच गई है। 26 जून को जारी सर्कुलर में मॉनसून का हवाला देते हुए ग्राम संसद की बैठकों को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, शुक्रवार को पूर्वी बर्दवान के मंगलकोट में जमीनी स्थिति बिलकुल अलग थी। बोंकापाशी गांव के सैकड़ों लोगों ने उपप्रधान, अंचल सभापति और एक ग्राम पंचायत सदस्य को दबाव देकर बातचीत के लिए बैठा लिया, जहां पर उन्होंने केंद्रीय सहायता योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 42 ग्रामीणों से 2.12 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की। पढ़ें: बनवाने की कही बात आरोपी उपप्रधान बिस्वजीत डे, अंचल सभापति राघव घोष और ग्राम पंचायत सदस्य मृणाल कांति पाल ने इस बात को भी माना कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल टीएमसी ऑफिस की एक इमारत बनवाने के लिए किया। टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले ही निकाल दिया था। उन्होंने यह भी कहा, 'बीजेपी उन्हें स्थानीय टीएमसी नेता घोषित कर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है।' ग्रामीणों ने की पैसा लौटाने की मांग पूर्वी बर्दवान में स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि वह के तहत काम आवंटित करने के लिए कट मनी लेता है। एक टीएमसी नेता लाभार्थियों को पैसा भेजने से पहले उसमें से कुछ हिस्सा काट लेता था। बांकुरा में ग्रामीणों की भीड़ ने जिला परिषद सदस्य बानी हजरा के घर के बाहर खड़े होकर पैसा लौटाने की मांग की। हालांकि, हजरा ने इन आरोपों का खंडन किया है। यही नहीं, ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखकर बर्दवान के कलना गांव में मनरेगा के एक सुपरवाइजर ने खुद को मारने का भी प्रयास किया। कोलकाता तक पहुंचा यह पूरा मामला बता दें कि कटौती वाले पैसे की वापसी का मामला शनिवार को कोलकाता तक पहुंच गया। न्यू टाउन में जांगड़ा-हथियारा ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने टीएमसी के पूर्व पंचायत सदस्य स्वपन सूत्रधार से 5.5 लाख रुपये लौटाने को कहा, जो उन्होंने कथित तौर पर बापी रॉय से लिए थे। सूत्रधार ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31YXjUD
'कट मनी' के बाद अब ममता सरकार का नया 'गेम' 'कट मनी' के बाद अब ममता सरकार का नया 'गेम' Reviewed by Fast True News on June 29, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.