लू और बुखार: नीतीश ने रद्द किया हवाई दौरा
पटना बिहार में एक तरफ अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिन्ड्रोम (चमकी बुखार), तो दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी की वजह से का कहर जारी है। से जहां 117 मासूमों की मौत हो चुकी है, वहीं लू से भी 173 से अधिक जानें चली गई हैं। इस बीच सूबे के मुखिया ने लू और चमकी बुखार से प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे का मन बनाया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी होने के बाद उन्होंने अपना हवाई दौरा रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि अब नीतीश कुमार लू से सबसे अधिक प्रभावित गया जिले में नारायण मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों का हालचाल लेंगे। बता दें कि अकेले गया जिले में ही लू से 28 से अधिक लोगों की मौत हुई है। दरअसल, लू से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौतों पर सूबे में हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौत हो रही है, इधर लू के कारण भी जीना दुश्वार हो गया है। इस संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी प्रभावित जिलों में मरीजों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की है। इसके अलावा गांवों और शहरों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए अतिरिक्त टैंकर लगाए गए हैं। गया में गर्मी का सबसे ज्यादा असर दरअसल, नीतीश कुमार ने सभी प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण का फैसला किया था। गया, नवादा और औरंगाबाद जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं। गया में जिले में लू से सबसे अधिक मौतें (28 से अधिक) हुई हैं। इस बीच 22 जून तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। गया में गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर निशाने पर रहे नीतीश हवाई सर्वे के फैसले को लेकर नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहे। कुछ यूजर्स ने तो उनके इस्तीफे की भी मांग कर दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नीतीश कुमार एक हृदयहीन व्यक्ति, एक भयानक मित्र, विश्वासघाती सहयोगी और घटिया मुख्यमंत्री।’ एक अन्य यूजर ने आरोप लगाया, ‘बिहार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बुरी स्थिति। नीतीश कुमार। मुख्यमंत्री के पास इफ्तार पार्टी में जाने के लिए समय है, लेकिन अस्पताल जाने में उन्हें 17 दिन लग गए। अस्पतालों में पेयजल नहीं है। इस अनजानी बीमारी पर अभी तक कोई शोध नहीं हुआ है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं। बच्चे पिछले 10 साल से मर रहे हैं।’क्रिकेट स्कोर पूछने पर घिरे मंत्री एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों के अभाव में बच्चे मर रहे हैं और बिहार सरकार के अधिकारियों के पास पार्टी करने के लिए समय है। बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार इतने संवेदनहीन कैसे हैं। केंद्र सरकार मूकदर्शक कैसे बनी हुई है।’ इससे पहले, सोमवार को विपक्ष के नेताओं ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा था। मंगल पांडे ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का स्कोर पूछा था। 'हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दें ये 3 नेता'यूजर्स ने बिहार में मौतों के लिए हर्षवर्धन को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने उनके 2014 में किए वादों की याद दिला दी। उन्होंने वादा किया था कि एसके मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में 100 बेड वाले पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा। एक यूजर ने कहा, ‘नीतीश, सुशील मोदी और हर्षवर्धन की तिकड़ी को इस्तीफा देकर हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देनी चाहिए।’ गर्मी के कारण हो रही मौतें बता दें कि चमकी बुखार से बिहार में लगातार बच्चों की मौत हो रही है। खासकर मुजफ्फरपुर जिला इससे बेहद प्रभावित है। डॉक्टर भीषण गर्मी को भी बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन एसपी सिंह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'एईएस के बढ़ते मामलों और इस साल मौतों में इजाफे के लिए निश्चित रूप से बढ़ती गर्मी की भी अहम भूमिका है। पिछले दो सालों से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। 2017 और 2018 में जब कम गर्मी पड़ी थी तो एईएस से 11 और 7 मौतें हुई थीं।' 1 जून से मुजफ्फरपुर में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी, उमस, गंदगी और कुपोषण बीमारी के विस्तार की अहम वजहें हैं। चमकी से अब तक 117 मासूमों की मौत उधर, मुजफ्फरपुर में हालात से निपटने के लिए लेकर केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की 5 टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है जिसमें बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों के मामले में मेडिकल एक्सपर्ट टीम गठित करने की गुहार लगाई गई है। चमकी से जिले में अब तक 117 मासूमों की जान जा चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2Iu8ddu
लू और बुखार: नीतीश ने रद्द किया हवाई दौरा
Reviewed by Fast True News
on
June 20, 2019
Rating:

No comments: