3 तलाक: नगमा ने बनाया 'खुशियों का पोस्टर'

वाराणसी सरकार ने लोकसभा के पहले ही दिन सदन में पेश किया। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में खुशियों के पोस्टर लगाए गए। जिले की रहने वाली नगमा परवीन ने आधी रात तक मेहनत कर पोस्टर तैयार किया। पोस्टर में नगमा ने पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक आभार व्यक्त करने का चित्र बनाया है। इसमें एक ओर नगमा पीएम को माला पहनाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी ओर ट्रिपल तलाक की शिकार एक महिला को दिखाया गया है। गौरतलब है कि नगमा को उनके पति ने योगी-मोदी पर पोस्टर बनाने की वजह से तलाक दे दिया था। मोदी-योगी के पोस्टर बनाने पर पति ने दिया था तलाक बलिया जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के मटूरी गांव की रहने वाली नगमा ने पीएम मोदी की पिछली सरकार ने जब लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया था, तब भी ऐसा ही एक पोस्टर बनाया था। बता दें कि नगमा का निकाह सिकंदरपुर के ही रहने वाले परवेज से जुलाई 2017 में हुआ था। बिना किसी प्रफेशनल डिग्री के चित्र बनाने के शौक के तहत नगमा ने देश में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी सरकार बनने पर ससुराल में पोस्टर बनाया था। इसके बाद उनके पति ने तीन तलाक देकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। तीन तलाक की शिकार होने के बाद नगमा तीन तलाक पर कानून के लिए पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के जरिए संघर्ष करती रहीं। संसद में एक बार फिर बिल पेश होने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करने के लिए पोस्टर का सहारा लियाा। सीएम योगी ने मंच पर बुलाकर पूछा था नगमा का हाल इससे पहले नगमा पीएम मोदी को लालकिले पर भाषण देने से लेकर रक्षाबंधन पर खुद राखी बांधने जैसे कई पोस्टर बना चुकी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के दौरान मोदी की जनसभा में पोस्टरों को लेकर पहुंच चुकीं नगमा को बलिया में आयोजित एक चुनावी सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर बुलाकर हालचाल पूछा था। योगी ने नगमा को आश्वासन दिया था कि मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के नाम से प्रताड़ित करने वाले लोग जल्दी ही सलाखों में होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2WWAnBC
3 तलाक: नगमा ने बनाया 'खुशियों का पोस्टर'
Reviewed by Fast True News
on
June 22, 2019
Rating:
No comments: