ads

10 हजार से ठगी! 3.6 करोड़ का लगाया चूना

चेन्नै ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने लोगों को में पैसा लगाने का झांसा देकर 3.6 करोड़ का चूना लगा दिया। पुलिस की गिरफ्त में आए 42 साल के आरोपी ने 30 लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस को अंदेशा है कि तकरीबन 10 हजार लोग इस के शिकार हुए हैं। पुलिस का कहना है कि सईदापेट इलाके में रहने वाला आर बालाचंदर बी कॉम ग्रैजुएट है। नंदनम इलाके में 2015 से वह अपने मित्रों शाहुल हामिद और सेल्वाकुमार के साथ अश्योर्ड कैपिटल सर्विस नाम की कंपनी चला रहा था। अपनी फर्म के जरिए आरोपियों ने लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कहा। निवेशकों से वादा किया गया कि 134 दिनों के अंदर उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी। चेन्नै पुलिस के मुताबिक इस फर्जी कंपनी के जाल में फंसकर पिछले चार साल के दौरान हजारों लोगों ने के जरिए पैसे भेजे। बालाचंदर समेत तीनों आरोपियों ने इन पैसों को अपने ऊपर बेहिसाब तरीके से खर्च किया। फरवरी में अचानक फर्म बंद करके तीनों फरार हो गए। चेन्नै पुलिस कमिश्नर कार्यालय को इस मामले में 30 शिकायतें मिलीं, जिसमें संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। फर्जीवाड़े के मामलों को देखने वाली सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद आरोपी बालाचंदर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उसे शक है कि तीनों ने इसी तरह से 10 हजार लोगों से धोखाधड़ी की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2Kylfc8
10 हजार से ठगी! 3.6 करोड़ का लगाया चूना 10 हजार से ठगी! 3.6 करोड़ का लगाया चूना Reviewed by Fast True News on June 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.