हिमाचल में हादसे: 10 साल में 11,561 की मौत
कुल्लू हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को एक भीषण बस हादसे में करीब 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। एक बार फिर सड़क हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत से पहाड़ी रास्तों पर नाकाफी सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर प्रदेश सरकार घिर गई है। यह आंकड़े इसलिए भी भयावह हैं कि पिछले 10 वर्षों में सूबे में करीब 30, 993 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 11, 561 लोग मौत के शिकार हुए हैं। बता दें कि कुल्लू जिले के बंजर क्षेत्र में 60 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस घटना के बाद अबतक 44 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यात्रियों से भरी बस बंजर से गड़ागुशैणी की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटित हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक बस पर नियंत्रण खो दिया और यह बड़ा हादसा हो गया। 10 साल में 11,561 की मौत, 53,909 घायल उधर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों और घायलों के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 50 हजार रुपये मुआवजा दिया गया है। पर, सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश क्यों नहीं है। यह सवाल इसलिए भी अहम है कि वर्ष 2009 से 2018 तक के बीच सूबे में 30, 993 सड़क हादसे हुए हैं। इस हादसे में जहां 11,561 लोगों की जान चली गई, वहीं 53,909 लोग घायल हुए। इस साल अब तक 430 की गई जान हिमाचल प्रदेश में सिर्फ इस वर्ष हुए सड़क हादसों की बात करें तो 31 मई तक 1168 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 430 लोगों की जान गई है जबकि 2155 लोग घायल हुए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2ItytV2
हिमाचल में हादसे: 10 साल में 11,561 की मौत
Reviewed by Fast True News
on
June 21, 2019
Rating:

No comments: