ads

नोटबंदी के 4 सालः बीजेपी ने गिनाए फायदे, कहा- भ्रष्टाचार और कालेधन को लगा था झटका

नई दिल्ली नोटबंदी को 4 साल पूरे हो गए हैं। इसे कांग्रेस ने काला दिन बताया और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए माफी की मांग की। इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। बीजेपी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार के दौरान व्याप्त भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या पर एक 'हमला' था। नोटबंदी से समाज के सभी वर्गों को मिला अप्रत्याशित लाभ BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखरन ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए अच्छी थी। उन्होंने नोटबंदी की चौथी सालगिरह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यस्था साफ हुई, असंगठित क्षेत्र संगठित हुआ और राजस्व में बढ़ोतरी हुई। राजीव चंद्रशेखरन ने कहा, 'नोटबंदी व्यवस्थागत आर्थिक भ्रष्टाचार और काले धन की अर्थव्यवस्था को एक झटका थी। तब से संगठित अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और समाज के सभी वर्गों के लिए अप्रत्याशित आर्थिक लाभ लाई।' राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरा गौरतलब है कि राजीव चंद्रशेखरन की टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार आलोचना के बाद आई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के कदम का मकसद अपने कुछ 'उद्योगपति मित्रों' की मदद करना था और इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'बर्बाद' कर दिया। 'अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के बारे में बात करने का हक कांग्रेस को नहीं' हालांकि नाम लिए बिना चंद्रशेखरन ने कहा, 'अगर कोई है जिसे लूट और अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए तो वह कांग्रेस के लोग हैं। UPA सरकार के बर्बाद 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था में काला धन और भ्रष्टाचार अनियंत्रित था। यूपीए 2004 से 2014 तक केंद्र की सत्ता पर काबिज थी।' चंद्रशेखरन ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने आर्थिक बदलाव शुरू किए और नोटबंदी इसका हिस्सा थी ताकि सुनिश्चित हो कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भ्रष्टाचार के गरीबों और दबे -कचले लोगों तक पहुंचे। मोदी सरकार के कदमों का अर्थव्यवस्था पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव बीजेपी नेता ने कहा, 'नोटबंदी के तीन अहम प्रभाव हुए। पहला- अर्थव्यवस्था साफ हुई, दूसरा- असंगठित क्षेत्र संगठित हुआ क्योंकि इसने हमारी गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचने में मदद की और तीसरा- राजस्व बढ़ा।' चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले 6 साल में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। 4 साल पहले आज ही के दिन की गई थी नोटबंदी 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को उसी दिन आधी रात से बंद करने की घोषणा की थी और इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट लाने का ऐलान किया था। पीएम मोदी के इस फैसले की कुछ लोगों ने तारीफ की थी तो विपक्ष समते तमाम लोगों ने आलोचना भी की थी। (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट्स के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3nhksvx
नोटबंदी के 4 सालः बीजेपी ने गिनाए फायदे, कहा- भ्रष्टाचार और कालेधन को लगा था झटका नोटबंदी के 4 सालः बीजेपी ने गिनाए फायदे, कहा- भ्रष्टाचार और कालेधन को लगा था झटका Reviewed by Fast True News on November 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.