ads

महाराष्ट्र में BJP को तगड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, पवार की पार्टी में जाएंगे

मुंबई लंबी अटकलों के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। जयंत पाटील ने यह भी बताया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एनसीपी में शामिल होंगे। एकनाथ खडसे का इस्तीफा महाराष्ट्र बीजेपी के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है। एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे खडसे के इस्तीफे के बारे में औपचारिक रूप से कुछ भी पता नहीं है औपचारिक या जानकारी आने के बाद मैं जरूर बात करूंगा।' पढ़ें: 'हमें खुशी है कि खडसे एनसीपी में शामिल हो रहे' जयंत पाटील ने कहा, 'बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने पूरा एक दशक से ज्यादा बीजेपी में काम किया। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ काम किया, अब वह बीजेपी छोड़ रहे हैं और एनसीपी में शामिल होंगे। उनको पार्टी में क्या भूमिका दी जाएगी वो बाद में सोचेंगे, पहले वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं इसलिए हमें खुशी है।' जयंत पाटील ने आगे बताया, 'एकनाथ खडसे के साथ कई और लोग शमिल होने की इच्छा जता रहे है, लेकिन धीरे-धीरे इस पर निर्णय होगा। अभी तक हमने खडसे से ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन उनके समर्थक धीरे धीरे पार्टी में शामिल होंगे। 'बीजेपी में खडसे के साथ अन्याय हुआ' महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील ने कहा, 'बीजेपी में खडसे पर काफी अन्याय हुआ है। यह सरकार 5 साल चलेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। हम खडसे को दिन में प्रवेश दे रहे हैं, रात में नही दे रहे हैं, जब वह शामिल होंगे तो वो अपनी भूमिका रखेंगे। पाटील ने कहा, 'बीजेपी पार्टी की जब ताकत नहीं थी, तब खडसे जी ने पार्टी को बढ़ाया था, आज उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।' फडणवीस ने नाराज थे खडसे बीजेपी सरकार में कभी नंबर 2 के मंत्री रहे एकनाथ खडसे मंत्रिपद जाने और विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के बाद से ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। इस बात की शिकायत उन्होंने कई बार पार्टी आलाकमान से भी की थी। हालांकि उनकी शिकायत पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। 'खडसे के बीजेपी छोड़ने का रोज बनता है मुहुर्त'खडसे की इस्तीफे की अटकलों के बारे में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक दिन पहले ही तंज किया था। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मुहुर्त के बारे में हर रोज ही बात होती है। उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। खडसे बन सकते हैं कृषि मंत्री वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें एनसीपी कोटे से मंत्री पद भी दिया जाएगा। यह कहा जा रहा है कि उन्हें कृषि मंत्री का पद मिल सकता है। इन तमाम बातों पर से पर्दा दशहरे तक हटने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ खडसे नवरात्रोत्सव के पहले दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Ta9A5q
महाराष्ट्र में BJP को तगड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, पवार की पार्टी में जाएंगे महाराष्ट्र में BJP को तगड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, पवार की पार्टी में जाएंगे Reviewed by Fast True News on October 21, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.