ads

CM पोर्टल पर शिकायत, 'गुझिया नहीं बन पाई..'

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक शख्स ने पर अजीबोगरीब शिकायत की है। शख्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि होली वाले दिन उसके घर से दो लीटर सरसों का तेल गांव के लेकर भाग गए, जिस वजह से उसके घर गुझिया नहीं बन पाई। शिकायतकर्ता ने कुत्तों को तुरंत पकड़ने की गुहार लगाई है। मामला मलिहाबाद के तिलन ग्राम पंचायत का है। गांव के रहने वाले सोहित ने सीएम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने ऑनलाइन आवेदन में लिखा, 'होली के अवसर पर मेरे घर से दो लीटर सरसों का तेल बाजार से आया था, जिसे गांव के आवारा कुत्ते उठाकर ले गए। इस कारण घर पर गुझिया नहीं बन पाई। अतः अनुरोध है कि कुत्तों को पकड़वाने का कष्ट करें।' शिकायत फोन के माध्यम से की गई है। शिकायत निराधार: शिकायत पर जवाब देते हुए ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) ने इसे निराधार बताया है। उन्होंने कहा, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत शिकायत की श्रेणी में नहीं आती और यह बिल्कुल निराधार है। ऐसे में इसे निक्षेपित कर दिया जाए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3aJV4rM
CM पोर्टल पर शिकायत, 'गुझिया नहीं बन पाई..' CM पोर्टल पर शिकायत, 'गुझिया नहीं बन पाई..' Reviewed by Fast True News on March 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.