ads

कोरोना से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे

बेंगलुरु भारत में से पहली मौत हुई है। कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार को एक 76 वर्षीय शख्स की कोविड-19 वायरस से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुजुर्ग उच्च रक्तचाप और अस्थमा जैसी भी कई अन्य बीमारियां भी थीं। बीमार शख्स मोहम्मद हुसैन सिद्दकी हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। गुरुवार को ही शख्स के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर के अनुसार, 76 वर्षीय सिद्दीकी के सैंपल की जांच के बाद उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अब हेल्थ डिपार्टमेंट इस बात का पता लगा रहा है कि यह बुजुर्ग कितने लोगों के संपर्क में आए थे। तेलंगाना सरकार को भी इसकी जानकारी दे दी गई है कि सिद्दीकी कोरोना से संक्रमित थे। दरअसल, अधिकारियों को इस बात का पता चला है कि इलाज के लिए सिद्दीकी तेलंगाना के भी एक अस्पताल में गए थे। भारत में 76 तक पहुंची संख्या भारत के सात राज्यों में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 76 हो गई है। हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि इन 16 नए मामलों में से 11 मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मोदी ने कहा- घबराहट को ना, सावधानी को कहिए हां पीएम मोदी ने कोविड-19 पर गुरुवार को ट्वीट किया, ‘घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोई केंद्रीय मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों से भी गैर-जरूरी यात्राएं नहीं करने की अपील करता हूं।’ उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों और राज्यों ने सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। पढ़ें, ईरान में फंसे भारतीयों का लाने की तैयारी मोदी ने कहा कि इन कदमों में वीजा निलंबित करने से लेकर स्वास्थ्य क्षमताओं को बेहतर बनाने जैसे कदम शामिल हैं। सरकार ने राजनयिक एवं कामकाजी जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक स्थगित करने के एक दिन बाद घोषणा की कि ईरान में फंसे भारतीयों को आगामी तीन दिन में वापस लाने के लिए तीन विमान भेजे जाएंगे। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर हेल्थ मिनिस्टरी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं। उसका ध्यान रोकथाम और नियंत्रण पर है और देशभर में कोविड-19 की जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज किए बंद दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे, जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। केजरीवाल ने बताया, ‘दिल्ली की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।’ कोरोना से दुनिया भर में 4600 की मौत कोरोना ने विश्वभर में कम से कम 4,600 लोगों की जान ले ली है और करीब 1,25,293 लोग इससे संक्रमित हैं। वायरस के केंद्र चीन में 3,100 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इसके अलावा ईरान 429 लोगों की मौत हुई है। इटली में 1,000 से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TI2EO2
कोरोना से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे कोरोना से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे Reviewed by Fast True News on March 12, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.