ads

हमने गोरखालैंड का वादा नहीं किया: WB बीजेपी

नगराकटा () पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अलग राज्य के गठन का कभी वादा नहीं किया। ने लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग सीट पर जीत हासिल की थी। घोष ने कहा कि असम की तरह पश्चिम बंगाल में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को शीघ्र लागू किया जाएगा। जलपाईगुड़ी जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘हम गोरखा लोगों की प्रगति चाहते हैं। हम गोरखालैंड राज्य की मांग से सहानुभूति रखते हैं लेकिन अलग राज्य का कभी वादा नहीं किया था।’ प्रदेश बीजेपी प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दार्जिलिंग के विधायक और गोरखा नैशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) के प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने कहा, ‘दिलीप घोष की अपनी राजनीतिक बाध्यता है लेकिन इससे अलग गोरखालैंड राज्य के लिए हमारी मांग नहीं थमेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम मुद्दे का स्थायी राजनीतिक समाधान चाहते हैं।’ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के फरार नेता बिमल गुरूंग ने लोकसभा चुनाव के पहले इस साल अप्रैल में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि बीजेपी ने गोरखालैंड की मांग पर गौर करने का वादा किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Lip5pW
हमने गोरखालैंड का वादा नहीं किया: WB बीजेपी हमने गोरखालैंड का वादा नहीं किया: WB बीजेपी Reviewed by Fast True News on July 14, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.